
राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम वादों का करे निस्तारण,,प्रशासनिक न्यायमूर्ति
लखीमपुर
इलाहाबाद हाई कोर्ट लखनऊ बेंच के प्रशासनिक न्यायमूर्ति इरशाद अली ने रविवार को न्यायिक अधिकारियों के दो नवनिर्मित आवासों का उदघाटन किया और पौधरोपण किया।इस मौके पर प्रशासनिक न्यायमूर्ति इरशाद अली ने कहा कि शुद्ध पर्यावरण के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है। पौधरोपण के साथ साथ पौधों की नियमित देखरेख करे।लोगो को पौधरोपण के लिए प्रेरित करे।इसके बाद न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठकर कर न्यायिक कार्यो के बारे में जानकारी ली।बैठक में आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करने के निर्देश दिए।बैठक में जिला जज मुकेश मिस्र, एडीजे विनोद कुमार,एडीजे रामेन्द्र कुमार, सिविल जज सीनियर डिवीजन /विधिक प्राधिकरण के सचिव नितिन कुमार, आदि सभी न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।
15 total views