
जिलाधिकारी सीतापुर ने अपनाया कड़ा रुख
हरगांव सीतापुर
नगर पंचायत हरगांव में ब्याप्त भृष्टाचार व मानक विहीन किए गए कार्यों की शिकायत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश पर जिलाधिकारी सीतापुर ने उक्त प्रकरण की जांच हेतु कमेटी का गठन कर दिया है ।उल्लेखनीय रहे कि नगर पंचायत हरगांव के चेयरमैन व अधिशाषी अधिकारी की दुरंभ नीति के चलते नियम विरुद्ध कराए जा रहे निर्माण कार्यों व अपनों को शासकीय धन से लाभान्वित कराने की शिकायत गत माह समाजसेवी व पत्रकार अनूप रस्तोगी निवासी जोशी टोला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के पास जांच कराए जाने हेतु शिकायत शपथपत्र के साथ पत्रावली दी थी ।जिसके एवज में मुख्यमंत्री कार्यालय के व्दारा आईजीआरएस व शिकायती पत्रों को जांच कराने के आदेश के साथ नगर विकास मंत्रालय उ प्र शासन को भेजे गए थे ।परन्तु कोई कार्रवाई न होते देख और उसपर की जा रही लीपा-पोती को लेकर शिकायत कर्ता ने पुनः 21/6/21को मुख्य मंत्री को जांच न किए जाने की शिकायती पत्र दिया था। उस पर मुख्यमंत्री ने विशेष सचिव को प्रेषित पत्रावली पर जांच करने का आदेश दिया था ।शासन के कड़े रूख को देखते हुए नगर विकास शासन उ प्र अनुभाग 1विशेष सचिव ने जिलाधिकारी सीतापुर विशाल भारद्वाज को पत्र संख्या 1630/9-1-21/26सा/21 दिनांक 17-8-2021के माध्यम से जांच हेतु उच्चस्तरीय कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए ।जिसपर जिलाधिकारी ने जांच हेतु प्रभारी अधिकारी /अपर अधिकारी का गठन कर निर्देशित किया ।तत्क्रम मे जांच प्रभारी अधिकारी ने शिकायत कर्ता से लिखित बयान व बिन्दुवार ब्यौरा मांगा ।शिकायत कर्ता के व्दारा सुझाए गए विन्दुओं पर जांच कमेटी को जांच करने के आदेश जिलाधिकारी सीतापुर ने जांच कमेटी को दी ।जांच विंदुओं के अनुसार 8 विंदुओं पर क्रमशः प्राचीन दुबे तालाब के निर्माण कार्य पर तीन विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में नियम विरुद्ध धन ब्यय किए जाने ,तालाब के बडे भू भाग व प्राचीन कुएं को पाटकर उसकी प्रकृति में बदलाव करते हुए शासकीय धन ब्यय किए जाने ,आउट सोर्सिग के कर्मचारियों से चेयरमैन गफ्फार खां व अधिशाषी अधिकारी अरविंद सिंह व्दारा निजी कार्य किए जाने ,नगर पंचायत हरगांव व्दारा ब्यय की गई 200 डस्टबिन में अनियमितता किए जाने ,वर्ष 2017-18में आकस्मिक ब्यय 3655521₹तथा 2018-19 में डीजल पर ब्यय 893911₹,नगर पंचायत में कराए जा रहे विकास कार्यो में उपयोग की जा रही पुरानी ईंटो का प्रयोग करने तथा नगर पंचायत की वष्क भूमियों पर बनाए जा रहे अवैध रूप से दुकाने व मकानों के निर्माण अबोधगति से कराए जाने की रिपोर्ट दी ।जिलाधिकारी ने जांच कार्य हेतु नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा सीतापुर, जिला लोक परीक्षा अधिकारी स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग(सदस्य) को नामित करते हुए एक सप्ताह में जांच आख्या देने के आदेश दिए है ।जिलाधिकारी ने इस कृतकार्यवाही से मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी को पत्र के माध्यम से भी अवगत करा दिया है ।
231 total views
I pay a quick visit each day a few sites and websites to read
posts, except this web site presents feature based writing.
Peculiar article, totally what I needed.
What is 1 diagnosis, 2 Outpatient Rx and 3 Inpatient Rx based on the following presentation buy zithromax online rats If you re ovulating properly and have healthy hormone levels, you may not need to worry about your weight
My brother recommended I might like this blog. He
was entirely right. This post truly made my day. You can not imagine
simply how much time I had spent for this information!
Thanks!
cialis order online There are no definitive guidelines for optimal postoperative management after endovascular intervention or surgery for AVMs