
पंजाब नेशनल बैंक तौरा द्वारा बदली खेड़ा में दी गयी फ्रेंचाइजी बनी लूट का केंद्र, खाताधारक के बिना निकाले ही निकल गये पैसे
उन्नाव
मामला उन्नाव जनपद की सदर तहसील, थाना अचलगंज के ग्राम सभा बदली खेड़ा का है आपको बता दें क्षेत्रीय बैंको द्वारा अपने अपने क्षेत्र के गावों में फ्रेंचाइजी दी थी जिन्हे ग्राहक सेवा केंद्र के नाम से जाना जाता है किन्तु कुछ फ्रेंचाइजी चालकों द्वारा मनमानी और ग्राहकों को गुमराह तथा धोखा धड़ी करने का काम किया जा रहा है अभी ताज़ा मामला उन्नाव जनपद के अचलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बदली के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक बदली खेड़ा का यहाँ पर एक खाता धारक राजबहादुर का आरोप है कि उनका खाता क्षेत्रीय बैंक पंजाब नेशनल बैंक, तौरा में है जिसका खाता संख्या 1897000100145192 है और वह अपने खाते का लेन देन क्षेत्रीय ग्राहक सेवा केंद्र बदली खेड़ा,से करता था जिसका संचालक विद्याशंकर है खाता धारक का आरोप है कि वह ग्राहक सेवा केंद्र संचालक द्वारा धोखाधड़ी करके उनके खाते से पैसा निकालने का आरोप लागाया है खाता धारक के अनुसार उसने 02.07.2021को 14000 रुपये जमा करने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र गया था किन्तु संचालक द्वारा यह कहकर कि अभी सर्वर नहीं है पैसे रख दो जमा कर देंगें और थोड़ी देर बाद पूछने पर बताया कि पैसे जमा कर दिए हैं किन्तु जमा पैसे की कोई रसीद नहीं दी प्रार्थी का आरोप है कि उसके बाद प्रार्थी ने दो-तीन बार में लगभग पांच हजार रुपये निकाले हैं किन्तु जब प्रार्थी 07.09.2021 को फिर पैसा निकालने पहुंचा तो ग्राहक सेवा केंद्र संचालक द्वारा बताया गया कि उसके खाते में पैसे नहीं हैं यह सुनकर प्रार्थी सन्न रह गया और उसने जब पंजाब नेशनल बैंक तौरा में इंट्री कराई तो पता चला कि प्रार्थी ने जो पैसे 02.07.2021 को 14000 रुपये जमा किये थे वह13000 रुपये ही संचालक द्वारा जमा किये गये थे और खाते में जो पैसे प्रार्थी के निकालने के बाद बचे थे वह भी ग्राहक के साथ धोखाधड़ी कर निकाल लिए गये हैं प्रार्थी के अनुसार ग्राहक सेवा केंद्र संचालक द्वारा लगभग दस हजार रुपये की धोखाधड़ी कर पैसे निकालने का आरोप लगाया है उपरोक्त केंद्र संचालक पर इससे पहले भी कई खाताधारकों ने धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है किन्तु ऊँची रसूख के चलते अभी तक उस पर कोई कार्यवाई नहीं हो सकी है अब प्रार्थी द्वारा क्षेत्रीय बैंक से लेकर मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश, जिलाधिकारी उन्नाव व पुलिस अधीक्षक उन्नाव को शिकायती पत्र दिया है अब मामला उच्च अधिकारियों तक पहुँचने के बाद दबंग ग्राहक सेवा केंद्र संचालक विद्याशंकर पर बैंक अधिकारियों व जिला प्रशाशन द्वारा कोई कार्यवाई की जाएगी या नहीं यह तो देखने वाली बात होगी वैसे अभी तक बैंक अधिकारियों द्वारा उपरोक्त संचालक की बैंक ID को बंद नहीं किया गया है l
123 total views