
मिशन इकदिल ब्लाक का सत्याग्रह आन्दोलन 19 वें दिन ग्राम पंचायत सितौरा में हुआ
इकदिल, इटावा
बहुत किया इंतजार अबकी बार आर पार का संकल्प लेकर चल रहे मिशन इकदिल ब्लॉक का सत्याग्रह कार्यक्रम 19 वें दिन गुरूवार को बढ़पुरा विकास खंड की ग्राम पंचायत सितौरा में आयोजित किया गया। सितौरा ग्राम पंचायत होने के साथ-साथ न्याय पंचायत भी है यहां पर लोगों ने सत्याग्रह कार्यक्रम में भारी मात्रा में भाग लिया और उत्साह के साथ कार्यक्रम को संपन्न कराया । मिशन संयोजक दीपक राज ने आए हुए लोगों को सत्याग्रह का मतलब बताया कि यह सत्य है कि इकदिल के आसपास 48 ग्राम पंचायतें है जो कि चार ब्लॉक खंडों में विभाजित है दूरी के कारण इस क्षेत्र के निवासी परेशान है। यह भी सत्य है कि इनकी परेशानियों को दूर करने के लिए नए विकासखंड के निर्माण के लिए मिशन इकदिल ब्लॉक 2011 से संघर्ष कर रहा है यह भी सच है कि चुनाव के दौरान सदर विधायक सरिता भदौरिया ने वादा किया था की सरकार बनने पर सबसे पहला काम विकासखंड को बनवाना होगा इसके साथ ही यह भी सत्य है कि ग्राम शेखूपुर जखौली में आयोजित एक मीटिंग में सांसद रामशंकर कठेरिया ने भी ब्लॉक के शीघ्र निर्माण के लिए वादा किया था इन्हीं सब सत्यों को पूर्ण कराने के लिए सत्याग्रह कार्यक्रम चलाया जा रहा है दीपक राज ने आगे कहा की मुझे सरकार से कोई दुश्मनी नहीं है और ना ही मैं सरकार का विरोध करता हूं हम उपर्युक्त सत्यों को पूर्ण कराने के लिए सरकार से व यहां की जनता द्वारा चुने गए अपने प्रतिनिधियों से मांग कर हूं। यदि यहां विधायक और सांसद अपने वादे को याद करते हुए नए विकास खंड निर्माण कराते हैं तो उनको और उनकी पार्टी भाजपा को ही लाभ होगा । कार्यक्रम में मौजूद ग्राम पंचायत सतारा के प्रधान जी श्री हेतराम राजपूत ने कार्यक्रम की उपयोगिता को देखते हुए आए हुए लोगों को समझाया कि यह अपने क्षेत्र के लिए बहुत ही कल्याणकारी लाभकारी व हितकारी सिद्ध होगा। आगे और प्रधान जी ने लोगों को समझाते हुए कि कहा कि अब हम सबको संगठित होकर संघर्ष करना चाहिए और उसके साथ ही लोगों से बहुत किया इंतजार,अबकी बार, आर पार के नारे लगवाए। साथ ही कहा कि यह लो की घोषणा नहीं की गई तो अन्य पंचायतों की तरह ही हम भी चुनाव का बहिष्कार करेंगे। कार्यक्रम में भारी भीड़ के साथ अखिलेश कुमार रूपकिशोर शैलेंद्र कुमार दर्शन सिंह नवाब सिंह हरिश्चंद्र तेजपाल गौतम सिंह सुरेश चंद मुकेश बाबू राजीव कुमार राम कुमार रमेश चंद शिशुपाल सिंह डाल चंद सैनी सोवरन सिंह चंद्रप्रकाश निर्मल चंद अवनीश नितेश कुमार अनिल कुमार महेश कुमार दीप सिंह पवन कुमार आदि लोगों ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में भाग लिया ।
174 total views