
इंडियन बैंक मैनेजर की अभद्रता से व्यापारी आहत,व्यापार मंडल सहित उच्चा अधिकारियों से की शिकायत
कौशाम्बी
सरकार और रिजर्व बैंक के निर्देशों के पालन करने में असक्षम इंडियन बैंक अब व्यापारियों एवम खाताधारकों से अभद्रता करना शुरू कर दिया है।जिससे व्यापारियों एवम खाताधारकों में रोष व्याप्त है।बैंक मैनेजर कीअभद्रता की शिकायत व्यापारी ने व्यापार मंडल सहित उच्च अधिकारियों से की है।पूर्व में इलाहाबाद बैंक जो कि अब इंडियन बैंक के नाम से जाना जाता है।इंडियन बैंक की भरवारी शाखा के ब्रांच मैनेजर ने व्यापारी शेखर केसरवानी जो कि रेडिमेड कपड़ो के व्यवसायी है।उनकी फार्म का खाता इंडियन बैंक की भरवारी शाखा में है।शेखर केसरवानी बैंक मैनेजर से सीसी(कैश क्रेडिट खाता) के सम्बंध में बात करने गए तो ब्रांच मैनेजर उनसे अभद्रता करना शुरू कर दिए,शेखर से ब्रांच मैनेजर ने शराब की शीशी के बारे में बात करनी शुरू कर दी।उसके बाद उनकी दुकान में कुछ भी नही है बोलकर अपशब्दों का प्रयोग किया जिससे शेखर केसरवानी बहुत आहत हो गए।ब्रांच मैनेजर की अभद्रता और अपशब्दों से आहत शेखर ने ब्रांच मैनेजर की शिकायत व्यापार मंडल,एलडीएम और इंडियन बैंक के उच्च अधिकारियों से की है।ब्रांच मैनेजर की व्यापारियों से अभद्रता को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है।
153 total views
1 thought on “इंडियन बैंक मैनेजर की अभद्रता से व्यापारी आहत,व्यापार मंडल सहित उच्चा अधिकारियों से की शिकायत”