
सेंध काट कर लाखों रुपये का माल चोरी
कौशाम्बी
सरायअकिल थाना क्षेत्र के अहलादपुर गांव में बुधवार की रात धान की कटाई करने खेत गए दंपति के घर की दीवार में सेंध काट कर कमरे में घुसे चोरों ने नकदी समेत जेवर बर्तन आदि समेत लाखों रुपये का माल पार कर दिया है । खेत से लौटे दंपति ने घर का बिखरा सामान और कटी सेंध काट कर होश उड़ गए। भुक्तभोगी ने मामले की तहरीर पुलिस को दिया है। तहरीर मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरिक्षण करने के बाद चोरों का पता लगाने में जुटी है।
सरायअकिल के अहलादपुर गांव निवासी राजू पुत्र कल्लू खेती किसानी करके घरवालों का भरण-पोषण करता है। इन दिनों पक चुकी धान की कटाई में राजू लगा हुआ है।
राजू के मुताबिक मंगलवार की शाम वह अपनी पत्नी संगीता को साथ लेकर धान की कटाई करने खेत में गया हुआ था। घर पर उसके बच्चे सोए हुए थे। इस बीच आधी रात को चोरों ने उसके घर को निशाना बनाते हुए पीछे की दीवार में सेंध काट कर कमरे में प्रवेश कर गए । गृहस्वामी के मुताबिक अंदर बक्सा में रखा, 50 हजार रुपये की नकदी समेत आधा किलो चांदी की करधनी, एक पाव चांदी का छागल, एक जोड़ी पायल, सोने का मंगल सूत्र, और फूल पीतल के बर्तन समेत करीब दो लाख रुपये का माल चोर उठा ले गए। सुबह खेत से लौटे किसान दंपति ने दीवार में कटी सेंध और बिखरा हुआ सामान देखकर उनके होश उड़ गए। भुक्तभोगी ने गांव के ही एक व्यक्ति और उसके घरवालों के खिलाफ मामले की तहरीर पुलिस को दिया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने किसान के घर पहुंच कर निरिक्षण किया। उसके बाद पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है।
171 total views