बाइक में महिला की साड़ी फंसने से गिरकर हुईं घायल
मिर्जापुर।
मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत पटेल नगर बाजार- घोरावल मार्ग पर बुधवार दोपहर बाइक पर बैठी महिला का साड़ी पहियें मे फंस जाने के कारण गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार सोनभद्र जनपद के सरंगा कठपुरवां गांव निवासिनी नीलम मौर्या (35) पत्नी राम प्रवेश मौर्या अपने पुत्र विकास मौर्य के साथ बाइक से पटेल नगर बाजार मे दवा कराने बाइक द्वारा आ रहे थे कि पटेल नगर बाजार – घोरावल मार्ग पर स्थित सरकारी शराब के ठेके के समीप बाइक में नीलम मौर्या का साड़ी फंस गया, जिससे महिला सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को पटेल नगर बाजार स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। बेहतर इलाज के लिए महिला को अन्यत्र रेफर कर दिया गया। बाइक चालक विकास की हालत सामान्य बताई जा रही थी।
207 total views
1 thought on “बाइक में महिला की साड़ी फंसने से गिरकर घायल”