
बसपा के कार्यकर्ताओं ने खाद की समस्या को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
बाँदा
बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी अनुराग पटेल के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है जिले मे लगातार खाद की किल्लत बनी हुई है बी एस पी पार्टी ने जनपद में खाद आपूर्ति की मांग उठाई है , खाद उपलब्ध ना होने के कारण रबी की फसल की बुवाई में किसानों को भारी दिक्कत हो रही है , पार्टी द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया जिसमें बताया गया है कि
जनपद मे पूर्व की भाॅति इस वर्ष भी खाद की आवश्यकता अनुसार आपूर्ति न होने से खाद की भीषण समस्या पैदा हो गयी है जिससे किसानों के रबी की फसल की बुवाई समय से नहीं हो पा रही है जिसके कारण किसान हताश व परेशान है जनपद मे बढ रही कमजोर वर्गों दलित अल्पसंख्यकों व महिलाओं के विरुद्ध अपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु तथा कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए सुरक्षा आदि समुचित निर्देश आवश्यक हो जाते है जिसके क्रम मे बहुजन समाज पार्टी जिला यूनिट जनपद बाँदा उत्तर प्रदेश द्वारा सरकार से माँग की गयी है
बसपा के जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह वर्मा ने लिखित ज्ञापन मे बताया है कि पूरे जिले मे खाद का भीषण अकाल है किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है किसान पूरा दिन लाइन मे लगा रहता है जिसे दस बोरी की आवश्यकता है उसे एक ही बोरी खाद दी जा रही है जिसके कारण किसान की दलहन रबी की फसल की बुवाई नहीं हो पा रही है जिससे किसान हताश व निराश है
डीजल पेट्रोल व गैस की प्रतिदिन हो रही बेताहासा वृद्धि को कम करके महंगाई को कम किया जाए
किसानों के धान की फसल का लागत मूल्य से अधिक दोगुना समर्थन मूल्य दिलाया जाए
जनपद मे समस्त धान खरीद केन्द्रों मे किसानों का धान खरीदा जाए व धान खरीद केन्द्र भी जिले मे बढ़ाए जाएँ
महिलाओं बच्चियो के हत्या बलात्कार जैसी आपराधिक जघन्न घटनाओं की वृद्धि है जिसे कम करने के लिए समुचित कानूनी निर्देश अति आवश्यक है
इस मौके पर गुलाब सिंह वर्मा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा महेश्वर सिंह वर्मा मधुराज पाल जिला सचिव विजयबहादुर वर्मा विधान सभा अध्यक्ष बाँदा इरफान अली संतोष वर्मा विधान सभा अध्यक्ष तिन्दवारी बलदेव प्रसाद वर्मा राम शरण वर्मा समीम खान अय्यूब खान इमरान जिला उपाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे ।
9 total views