
सपा गाँधी लोहिया विचार जन जागरण यात्रा मे सर्व वैश्य एकता की हुई बैठक
बाँदा
समाजवादी पार्टी की ‘गांधी लोहिया विचार जन जागरण यात्रा’ में चलकर आए माननीय श्री महेश गुप्ता समाजवादी पार्टी के प्रदेश के बड़े नेता सर्व वैश्य एकता की बैठक में उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव पर कई चरणों पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो व्यापारी एवं सभी लोग खुशहाल रहेंगे इस भाजपा की सरकार ने सबसे ज्यादा व्यापारियों को तोड़ा है वोट लेकर व्यापारियों का शोषण किया है आज की उपस्थिति व्यापारी एवं सर्व वैश्य के लोगो ने विचार सुने और समाजवादी पार्टी की सराहना की जिसकी अध्यक्षता हरि शरण गुप्ता ने की बैठक के मुख्य अतिथि महेश गुप्ता समाजवादी पार्टी के प्रदेश के नेता बैठक में उपस्थिति वीरेंद्र गुप्ता बाबू भैया, मोहन साहू नगर पालिका चेयरमैन देवराज गुप्ता , प्रदीप कुमार जडिया, रंजीत कुमार गुप्ता, वृंदावन वैश्य, जिला अध्यक्ष विजय करण यादव ,प्रियांशु गुप्ता अशोक श्रीवास ,अशोक भागवानी, प्रदीप निगम लाला नगर अध्यक्ष,संचालन कर रहे सतेंद्र गुप्ता एवं तमाम साथियों ने मंचासीन सम्मेलन को आगे बढ़कर भागीदारी की माननीय प्रदेश नेता महेश गुप्ता जी ने सरोवर सम्मेलन में वादा किया कि मैं माननीय अध्यक्ष जी से निवेदन करूंगा कि बांदा सदर समाजवादी पार्टी के ही किसी वैश्य या सर्व वैश्य को टिकट दिया जाए
153 total views
1 thought on “सपा गाँधी लोहिया विचार जन जागरण यात्रा मे सर्व वैश्य एकता की हुई बैठक”