
बाढ़ पीड़ितों को दी गयी राहत सामग्री
सीतापुर
तहसील लहरपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बाढ़ चौकी कमपोजिट विद्यालय शाहपुर में शनिवार को जिला प्रशासन तहसील प्रशासन लहरपुर द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाका के ग्राम पंचायत पट्टी दहेली के ग्रामीणों को ग्राम प्रधान राजकुमार भार्गव की मौजूदगी में 10 किलोग्राम आटा 10 किलोग्राम चावल 2 किलो भुना चना नमक 500 ग्राम हल्दी 250 ग्राम साबुन दो पीस मिर्चा 250 ग्राम धनिया 250 ग्राम मोमबत्ती एक पैकेट माचिस एक पैकेट बिस्किट 10 पैकेट रिफाइंड एक पैकेट तथा आलू 10 किलोग्राम तथा 5 किलोग्राम लाई का वितरण सरकार द्वारा ग्राम पंचायत पट्टी दहेली के बाढ़ पीड़ितो को किया गया। जिसमें तहसील प्रशासन की तरफ से क्षेत्रीय लेखपाल गौरव मिश्रा, अनूप अवस्थी, विजय यादव, उपदेव राना, सतीश आदि मौजूद रहे।
246 total views