
थाना गौर में हुई पीस कमेटी की बैठक
बस्ती
ज शनिवार को आगामी त्योहारों (लक्ष्मी पूजा एवं दीपावली) को प्रभारी निरीक्षक गौर संजय कुमार और एसआई रामेश्वर यादव के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक हुयी | गौर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया गौर थाना क्षेत्र में 40 से 45 मूर्ति ही बैठेंगे | मूर्ति की स्थापना ऐसे जगह किया जाए कि किसी को आने जाने में दिक्कत ना हो ना ही किसी का रास्ता रोका जाए | दीपावली में अच्छे एवं छोटी ही किशम के पटाखें बेचे जाए ,बिना लाइसेंस के पटाखा बेचने पर जुर्माना किया देना होगा |
बैठक में मांँ लक्ष्मी की प्रतिमा की स्थापना और विसर्जन पर चर्चा हुई ,मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे का प्रयोग ना किया जाए एवं छोटी ही गाड़ियों का प्रयोग किया जाए |एसआई रामेश्वर यादव ने कहा की महिलाएं और बच्चे विसर्जन में ना जाएं |
इस मौके पर गौर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, एसआई रामेश्वर यादव, एसआई विजयकांत, एसआई रमेश यादव, एसआई रविंद्र सिंह, एसआई कमलेश गौड़, एसआई कृपा राम जयसवाल कांस्टेबल अनुभव, आदि लोग मौजूद रहे |
144 total views