
सरकार की नाकामी का नतीजा है त्रिपुरा हिंसा एस.डी.पी.आई.
लखीमपुर खीरी
त्रिपुरा में पिछले कुछ दिनों से हो रही हिंसा पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने कड़ा एतराज जताते हुए इसे सरकार की नाकामी का नतीजा बताया है। एस.डी.पी.आई. के जनपद लखीमपुर (खीरी) के जिलाध्यक्ष रियाज़ सिद्दीकी ने त्रिपुरा की राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान हुई हिंसा के बाद से त्रिपुरा लगातार जल रहा है। सरकार इन दंगाईओ को न तो रोक पा रही है और न ही इन पर कोई कार्यवाही कर रही है। त्रिपुरा में लगातार मुसलमानों के घरों, दुकानों, मस्जिद व मदरसों को अराजक तत्वों द्वारा तोड़ा व जलाया जा रहा है । लगातार उन पर हमले हो रहे है। जिन्हें राज्य सरकार रोकने में नाकाम साबित हो रही हैं।
रियाज़ सिद्दीकी ने कहा कि ये त्रिपुरा सरकार की नाकामी का ही नतीजा है जो हाइकोर्ट को स्वतः संज्ञान लेना पड़ रहा है। त्रिपुरा में इस वक़्त कट्टरपंथी हर तरह से इंसानियत के दुश्मन बने है, जो ये नही चाहते कि भारत एक खुशहाल देश बने। इन्ही अराजक तत्वों की वजह से आज भारत के हालात बहुत ही तनाव पूर्ण होते जा रहे है। जो भारत की फिजाओ में जहर घोलने का काम करते है।
रियाज़ सिद्दीकी के अनुसार केंद्र व त्रिपुरा राज्य सरकार जो भी धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुँचाया गया है उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए तथा जो लोग हिंसा के दौरान मारे गए है उनके परिजनों को 50 लाख व जो घायल हुए हैं उन्हें 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए।
174 total views