
नई जिम्मेदारी को लेकर उत्साहित दिखे पहली बार बने प्रधान
गोंडा
बभनजोत ब्लाक के क्षेत्र ग्राम पंचायत बढ़ौलीपुर प्रधान मोहम्मद इरफान खान ने गांव की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवनिर्वाचित प्रधानों ने उन्हें मिली जिम्मेदारी को ईमानदारी से उठाने की बात कही है इनका कहना है कि शपथ ग्रहण के बाद उन्हें नई जिम्मेदारी का अहसास हुआ है इसे लेकर वे खासे उत्साहित भी हैं वे ग्रामीणों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए अपने गांवों में विकास की गंगा बहाने का काम करेंगे। ज्यादातर का कहना है कि उनकी प्राथमिकताओं में जनकल्याणकारी योजनाओं को वास्तविक पात्रों तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचाना है कहा कि वे गांव में पक्ष विपक्ष की राजनीति से हट कर सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलने का काम करेंगे पहली बार प्रधान बनने के बाद उन्होंने शपथ ग्रहण से पहले ही आधा दर्जन मजदूर लगा कर अपने खर्च पर लगातार एक सप्ताह तक गांव में सफाई और सैनिटाइेजशन का कार्य कराया है शपथ लेने के बाद बताया कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा कि उनकी भी अपनी पहचान है। इस पहचान को अब वे विकास कार्यों के बल पर और मजबूत बनाने का काम करेंगे
174 total views