
आरोपियों की नही हो पाई गिरफ्तारी गदागंज पुलिस चला रही हवा में तीर
डलमऊ रायबरेली
गदागंज थाना क्षेत्र में भैंस चोरी करने आए एक चोरो पर धावा बोलकर ग्रामीणों ने ड्राइवर व एक पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया था पकड़े गए ड्राइवर से पूछताछ के आधार पर व पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ड्राइवर सहित छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था जिसमें एक ड्राइवर व तीन अन्य पूरे कटिहार थाना भदोखर व दो युवक धमधमा के रहने वाले थे पुलिस को मुकदमा दर्ज किए 4 दिन बीत गए लेकिन अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई पुलिस हवा में तीर चला रही जबकि गिरोह में शामिल सभी चोरो की पहचान भी हो चुकी है चोरी में उपयोग की गई पिकअप एवं उसके ड्राइवर जितेंद्र सिंह पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ड्राइवर को जेल भेज दिया था लेकिन पांच आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है यही नहीं चोरी की घटनाएं भी रुकने का नाम नहीं ले रही है पूरे चोबदार अलीपुर चकराई में भी रामसजीवन ने 2 भैंस चोरी होने की तहरीर गदागंज थाने में दी थी लेकिन पुलिस ने मुकदमा भी नहीं दर्ज किया पुलिस की लचर कार्यशैली के चलते चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है 1 माह के भीतर हुई अन्य चोरियों का भी पुलिस अभी तक पर्दाफाश नहीं कर पाई है जलालपुर ढाई गांव में अभी हाल ही में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश जा रही है
इनसेट
डलमऊ रायबरेली में एक किसान के खेत में लगे हुए धान की बोरियां चोरी हो गई पीड़ित ने मामले की शिकायत गदागंज थाने में दी गयी है थाना क्षेत्र के रायपुर गौरी निवासी राम कृष्ण त्रिवेदी ने तहरीर देकर बताया कि उनके खेत में धान पीट करके 15 बोरी मजदूरों ने लगा दिए थे रात को अज्ञात चोरों के द्वारा उनमें से चार बोरी धान चोरी कर लिए गए खेत से कुछ दूरी पर ही एक बोरी भी पाई गई है
144 total views