
सम्मान पाना व्यक्ति और व्यक्तित्व में बहुत मायने रखता है – डा रविशंकर
तीन विभूतियों को काशी गौरव 2021से केशरी नंदन स्मृति संस्थान ने सम्मानित किया
वाराणसी
छित्तूपुर स्थित आदर्श बालिका जूनियर हाईस्कूल के सभागार में केशरी नंदन स्मृति संस्थान व्दारा आयोजित काशी के तीन विभूतियों डॉ राजेश जायसवाल (चिकित्सा सेवा) , आंनद कुमार सिंह अन्ना (पत्रकारिता), डॉ राजकुमार प्रजापति (चिकित्सा सेवा) को मुख्य अतिथि आकाशवाणी वाराणसी के पूर्व केंद निदेशक डा रविशंकर ने प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल देकर काशी गौरव सम्मान 2021से सम्मानित किया।
समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि डा रविशंकर, विशिष्ट अतिथि डा सुभाष चन्द्र, केशरी नंदन स्मृति संस्थान डा उषा शाही, महासचिव डा कैलाश सिंह विकास ने किया । अतिथियों का स्वागत विक्रम कुमार तथा अमित कुमार पाण्डेय ने की।
मुख्य अतिथि डा रविशंकर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सम्मान पाना व्यक्ति और व्यक्तित्व में बहुत मायने रखता है मैं विभूतियों का सम्मान कर गर्वानुभूति महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि अगर हम कभी बाल दिवस मनाते हैं तो नेहरू जी को याद करते हैं 23 जनवरी सुभाष चन्द्र बोस को याद करते हैं,काम ऐसा करिए कि समाज में मिशाल बने। देश के लिए कुछ न कुछ करते रहना चाहिए।
समारोह में मुख्य रूप से सर्वश्री रामबाबू, विक्रम कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, डा अरविंद गांधी, शान्तनू कुमार, संजय कुमार, राजेश गुप्ता, सुभाष कुमार, श्रीमती किरन देवी, वैभवी सिंह, संध्या देवी, जितेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार पाण्डेय, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता डा उषा शाही, संचालन डा कैलाश सिंह विकास, धन्यवाद प्रकाश मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया।
18 total views