
नहीं रुक रही बाल मजदूरी: मनरेगा के तहत बच्चों से कराया जा रहा काम
गोंडा
गोंडा जिले के बभनजोत ब्लॉक की ग्राम पंचायत बुक्कनपुर में सरकार द्वारा निर्धारित नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। यंहा नाबालिक बच्चो से मनरेगा योजना के तहत किये जाने वाले काम को कराया जा रहा है।
लगभग आधा दर्जन बच्चों से काम कराया जा रहा।
जिले के बभनजोत ब्लॉक के बुक्कनपुर ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत कच्ची सड़कपर मिट्टी भराई के काम में लगभग आधा दर्जन बच्चे काम कर रहे हैं। जिस उम्र में इनके हाथों में किताबें और पेन होना चाहिये था, उस उम्र में इन बच्चों के हाथों में फावड़ा थमा कर काम करवाया जा रहा है। एक तरफ जहां देश के नौनिहालों को शिक्षित करने के लिए सरकार करोड़ो रुपये खर्च कर रही है। वही दूसरी तरफ ग्राम प्रधान काम कराने के लिए नौनिहालों के भविष्य से खुले आम खिलवाड़ कर रहे है।
गौरतलब है कि मनरेगा योजना संचालित करने का उद्देश्य था कि गाँव मे रहने वाले कामगारों को रोजी रोटी के लिए दूर दराज भटकना न पड़े। उन्हें गाँव मे ही इतना काम मिल जाय कि उनका गुजारा हो जाय। लेकिन इस योजना के उद्देश्यों को पलीता लगाने में ग्राम प्रधान की भूमिका बेहद संदिग्ध देखी जा सकती है।
इस योजना के तहत बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।
विकास खंड बभनजोत के अनेकों ग्राम पंचायतों में इस समय मिट्टी भराई का कार्य शुरू है जिसमें नाबालिग बच्चों से ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक काम तो करवा ही रहें हैं वहीं जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिससे साफ जाहिर हो गया है कि बाल मजदूरी कराने में ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक के साथ साथ ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत है तभी तो निडर होकर बाल मजदूरी कराया जा रहा है
सूत्रों से मिली जानकारी कि अनुसार ग्राम पंचायतों में मास्टररोल में कामगारों की संख्या में हेराफेरी कर खूब धांधली भी की जाती है।जल्द ही हमारी टीम इसका भी खुलासा करेगी।
24 total views