
भरवारी को नहीं मिल रहा जाम के झाम से छुटकारा
कस्बाईयों ने मनौरी सिराथू खागा फतेहपुर की तरह भरवारी में ओवर ब्रिज बनवाने की उठाई मांग
कौशाम्बी
नगर पालिका परिषद भरवारी के रेलवे क्रासिंग पर अर्से से जाम की समस्या से लोग जूझते चले आ रहे हैं। इतना ही नहीं यह समस्या दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है। ऐसा कोई दिन नही है जिस दिन स्कूली छात्रों की बस घंटो जाम में ना फसी रहती हो। ऐसे में बच्चो संग अभिभावकों को भी जाम का कोप भाजन बनना पड़ता है।
जाम के झाम में कस्बा भरवारी हमेशा फंसा रहता है। हालांकि इस जाम के चक्कर मे कितने स्कूली बच्चो का रो रोकर बुरा हाल हो जाता है। वही कितने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित मरीज रेलवे गेट के जाम में फंसकर अस्पताल तक का सफर नहीं कर पाते और अपनी जीवन लीला समाप्त कर मौत के मुंह मे समा जाते हैं। ऐसी ही समसया मनौरी, सिराथू, खागा व फतेहपुर में भी रेलवे क्रासिंग पर थी। जिसको रेलवे के उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए कस्बे में ओवर ब्रिज बनवाकर समस्या का निदान करवा दिया। अब भरवारी कस्बे के लोग भी जाम की समस्या से निजात पाने के लिए रेलवे ओवरब्रिज बनवाए जाने के लिए अपनी आवाज बुलंद करना शुरू कर दिए हैं। स्थानीय दुकानदारों ने भी कहना शुरू कर दिया है कि या तो ओवर ब्रिज बने या फिर कोई ओर विकल्प तैयार किया जाए जिससे अन्य कस्बो के रेलवे स्टेशन की तरह भरवारी को भी सुबिधा प्राप्त हो सके, तभी भरवारी कस्बे को भी जाम के झाम से छुटकारा मिल सकता है। यहां यह भी बताना जरूरी होगा कि कस्बा भरवारी जनपद का एक मात्र शिक्षा का हब है जहाँ पर दर्जनों इंग्लिश मीडियम व इंटर कॉलेज के अलावा दर्जनों महाविधालय भी है। जिसके चलते जनपद में प्रत्येक जगह से भरवारी कस्बे में छात्रे पढने आते हैं। ऐसे में सभी लोग इस समस्या से ग्रसित रहते है।
147 total views