
विधान सभा के इस पुरवे पर नहीं पहुंची बिजली की रोशनी
बभनजोत गोंडा
सरकार चाहे जितना सम्पूर्ण क्षेत्र की विकास का दावा करती रहे लेकिन सम्बन्धित विभाग की लापरवाही विकास की पोल खोल ही देती है। विकास केवल कागजों तक ही सिमट कर रह जाता है। ग्रामीण उस लाभ से वंचित ही रह जाते हैं हम बात कर रहे है विकास खण्ड बभनजोत के ग्राम पंचायत मझवां खास के मजरा भरवन डीह की जहां आज तक वहां के लोगों को उजाला नसीब नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग पांच वर्ष पहले सम्बन्धित विद्युत विभाग के ठेकेदार के कुछ लोगों ने सौ रुपया लेकर गांव में मीटर लगाकर चले गये थे जिससे बिजली का बिल आना शुरू हो गया था।
जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई तो उन लोगों नें मीडिया का सहारा लिया। मीडिया ने जब इस मामले को उजागर किया तब जाके संबन्धित विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया और वहां पर विद्युत पोल खड़ा कर दिया गांव तक वायर खिंचवा दिया एक ट्रांसफार्मर भी लग गया इसके बावजूद भी ग्रामीण उजाले से वंचित रहे अब इसमें ग्रामीणों की लाचारी समझे या विभाग की लापरवाही ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों ने इस समस्या को जनप्रतिनिधि से लेकर सम्बन्धित विभाग तक को अवगत कराया लेकिन किसी ने हमारी समस्या का निवारण नहीं किया इस आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक युग में इतना होते हुए भी हम लोगों को विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन न होने से हम और हमारे बच्चे दिया के रोशनी में जीने के लिए मजबूर हैं विभाग व जनप्रतिनिधियों द्वारा आज तक केवल आश्वासन ही मिलता रहा है ग्रामीणों का कहना है। अबकी बार विधानसभा चुनाव में हम लोग भी जनप्रतिनिधियों के बहकावे में नही आएंगे।एक तरफ सरकार बिजली पानी शिक्षा सड़क व स्वास्थ्य के प्रति हर घर तक पहुंचाने का अथक प्रयास कर रही है।
तो वहीं दूसरी तरफ विधुत कनेक्शन न होने से उपभोक्ता इलेक्ट्रिक युग में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग नहीं बल्कि अंधकार में जीने को मजबूर है।इस सम्बंध में अवर अभियंता घारीघाट उपकेन्द्र के धंनजीव कुमार से उनके सीयूजी न0 से जानकारी लेने पर बताया कि हमें जानकारी नहीं है क्षेत्रीय लाइनमैन को भेजकर जांच कराकर कनेक्शन जल्द कराएंगे ।अब देखना ये होगा कि विभाग के जेई साहब अपनी बात पर कितना खरा उतरते हैं।
132 total views