
बकाया भुगतान को लेकर पाचवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी।
गोला खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील गोला गोकर्णनाथ में बजाज ग्रुप की चीनी मिल गोला में चल रहा धरना प्रदर्शन का आज पांचवें दिन भी किसानों की समस्या का निस्तारण नही हुआ। चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर किसानों का कहना है जब तक बकाया पेमेंट नहीं मिलेगा तब तक धरना चलता रहेगा पेमेंट लेकर ही जाएंगे आपको बता दें कि 2 साल से पेमेंट बकाया है और तौल जारी थी जिसको किसानो ने आगे आकर बन्द करवाया था लगातार किसान आला अधिकारियों के मध्य अपनी बात रख रहे थे लेकिन अधिकारी भी बेचारे क्या करें जब पूरे देश की स्थित ही नाजुक हो चुकी हो आपको बताना चाहूंगा कि इससे पहले डीएम साहब भी कप्तान साहब भी मौके पर आ चुके हैं सिर्फ धरना प्रदर्शन रोकने की लिए न कि किसानों की समस्या का समाधान करने वो बेचारे क्या करते जैसे उनको आदेश मिलता है वह भी वही करते हैं बहरहाल किसानों के द्वारा गोला चीनी मिल में धरना प्रदर्शन लगातार जारी है ये प्रदर्शन कब तक चलने वाला है इस सम्बंध में अभी कहा नही जा सकता क्या किसानों की मांगे मान ली जाएंगी,क्या उनका बकाया भुगतान उन्हें मिल जाएगा या फिर किसान ऐसे ही चीखते चिल्लाते रहेंगे इस पर अभी कुछ कहा नही जा सकता है फिलहाल इस दौरान राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन जिला प्रभारी गुर पेज सिंह सिद्धू जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा आईटी सेल के जिलाध्यक्ष अंजनी दीक्षित दलजीत सिंह बलजीत सिंह संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष पिंदर सिंह सिद्धू भारतीय किसान यूनियन सुराज के जिला अध्यक्ष अनूप सिसोदिया आदि लोग मौजूद।
12 total views