
अपना दल एस पार्टी ने मनाया बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस
बबेरू-बाँदा
अपना दल एस पार्टी बबेरू ने भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीम राव अंबेडकर का 65वां महा परिनिर्वाण दिवस समारोह छह दिसंबर दिन सोमवार को मनाया। अपना दल एस पार्टी बबेरु के विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल की अध्यक्षता में मनाया गया , मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष (श्रमिक मंच) व विधानसभा प्रभारी अंजनी पटेल ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद सभी ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल में बाबासाहेब अंबेडकर की जिंदगी पर उनके विद्यार्थी जीवन के प्रसंगों ने काफी प्रभाव डाला था. ऐसे ही एक प्रसंग को याद करते हुए उन्होंने अपने एक लेख का शीर्षक दिया था ‘नो प्यून, नो वॉटर. असल में यह उनके स्कूल जीवन का किस्सा था. जब उनके अछूत होने के कारण उनको स्कूल के नल से पानी नहीं पीने दिया जाता था. उनके साथी अपनी मर्जी से नल चलाकर पानी पीते थे. पर बालक भीम को तभी पानी मिलता था, जब स्कूल का चपरासी वहां आकर उन्हें पानी देता था. अगर वह प्यून मौजूद ना हो तो भीम को प्यासे ही रहना पड़ता था. अस्पर्शयता की इस घटना ने उनकी जिंदगी पर बहुत प्रभाव डाला और इसी से उन्होंने छुआछूत के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरणा हासिल की.
वही विधानसभा प्रभारी अंजनी पटेल ने काफी संक्षिप्त में बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर किताबें पढ़ने के काफी शौकीन थे. कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई के दौरान भी वे किताबों में ही खोए रहते थे. अलसुबह ही वाचनालय पहुंच जाते और लाइब्रेरी की पूरी टाइमिंग चलने तक वहां बैठे रहते. उनको किताबों में ही डूबा देख एक दिन वहां के कर्मचारी ने उनसे कहा कि ‘भाई इस तरह किताबों में ही खोए रहते हो, अपने ग्रुप में मौज मस्ती नहीं करते हो क्या’. इस पर भीमराव अंबेडकर ने जवाब दिया ‘अगर मैं मौज-मस्ती में लग गया तो मेरे देशवासियों का ध्यान कौन रखेगा’. उनके इस जवाब से देश और अपने देशवासियों के प्रति उनके जज्बे का भान मिलता है. वही पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों से अपील की , कार्यक्रम में देवेंद्र पटेल विधानसभा उपाध्यक्ष, अनुरुद्ध सिंह विधानसभा महासचिव , अमर राजपूत विधान सभा सचिव, नत्थू प्रसाद विधानसभा मीडिया प्रभारी, सुरेंद्र पटेल विधानसभा कोषाध्यक्ष सहित सैकड़ों लोग व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।
159 total views