
कुड़वार ब्लाक में विकलांगों को नही मिल रहा प्रधानमंत्री आवास अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काटने को मजबूर विकलांग
सुल्तानपुर
ताज़ा मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के भाटी गांव का है निवासी सुनील गुप्ता को प्रधानमंत्री आवास ना मिलने से परेशान हैं सुनील गुप्ता का कहना है कि उनका कच्चा घर बारिश के वजह से गिर गया था उन्हें आपदा कोष से आर्थिक सहायता भी मिली है और उनके पास रहने के लिए घर नहीं है सुनील गुप्ता का कहना है कि मेरा नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में आया था, लेकिन सेक्रेटरी गुलाब ने मेरा नाम कटवा दिया था वहीं सुनील गुप्ता का कहना है कि मै बहुत गरीब हूं मेरी वाइफ भी एक्सपायर हो चुकी है मेरे एक छोटा सा 5 साल लड़का है ना तो मेरे पास पैसे हैं कि मैं अपना घर बना सकूं।
सुनील गुप्ता ने इस मामले को लेकर डीएम व सीडीओ को तहरीर भी दिया है लेकिन अभी तक कहीं सुनवाई नहीं हुई। सुनील गुप्ता का कहना है मुझे आवास नहीं मिला तो मैं अपने बच्चे के साथ आत्मदाह कर लूंगा।मेरी मौत के जिम्मेदार सेक्रेटरी होंगे। मैं आपको बताता चलूं कि कुड़वार ब्लॉक में आए दिन नये नये घोटाले सामने आते रहते हैं।सेक्रेटरी के द्वारा एक घर में तीन तीन प्रधानमंत्री आवास दिया जाता है।_
_लेकिन गरीब को एक आवास नहीं दे रहे हैं अब देखना यह है कि क्या उच्च अधिकारी द्वारा गरीब को आवास मिल पाता है या नहीं आखिर कब तक खुले में रहने को मजबूर रहता है अभी फिलहाल में आपने सुना होगा_
_कुड़वार ब्लाक पर डोमन पुर गांव पेपर पुर गांव में घोटाले हुए थे जिसमें जांच भी हुई जांच होने पर घोटाला पाया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।उसमें सेक्रेटरी वा प्रधान पर उच्च अधिकारी क्यों कार्रवाई करने से कतराते हैं।_
_आपको बताते चलें कि कुड़वार ब्लाक आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। उसके बावजूद उच्च अधिकारी मुख दर्शक बने हुये हैं।_
495 total views