
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090 के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
इटावा
इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा से वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090 लखनऊ द्वारा महिला सशक्तिकरण के प्रचार प्रसार के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 1090 वाहन को हरी झण्डी दिखाकर जनपद में रवाना किया गया । इस जागरुकता रैली में रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही रिक्रूट महिला आरक्षियों द्वारा भाग लिया गया ।
यह रैली रिजर्व पुलिस से प्रारंभ होकर शहर क्षेत्र के नुमाइश चौराहा,पक्का तालाब चौराहा,बलराम सिहं चौराहा, नौरंगाबाद चौराहा, शास्त्री चौराहा, एसएसपी चौराहा होते महिला सुरक्षा संबंधी उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के संबंध में जनता को जागरुक करेगी । कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा, क्षेत्राधिकारी नगर इटावा , प्रशिक्षु उपाधीक्षक,महिला थानाध्यक्ष एवं 1090 टीम (लखनऊ की टीम) सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
126 total views