
सुपारी मामले में धोखाधड़ी करने पर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
औरैया
सदर कोतवाली सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पांच दिसंबर को श्याम कुटीर पावर ग्रिड चौक के पास जरीपटकी नागपुर शहर महाराष्ट्र निवासी जसवीर सिंह पुत्र सरदार सिंह ने उनको शिकायत दर्ज कराई। बताया कि उनकी ट्रांसपोर्ट कंपनी श्रीश्याम कोरियर गुवाहाटी से 20 नवंबर को एक ट्रक 560 बोरी (28 टन) सुपारी लादकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। ट्रक को चालक सचिन प्रताप सिंह निवासी नगला कसान थाना एरवाकटरा व सह चालक राकेश पाल उर्फ सीलेश निवासी गांव बगीया हार थाना सौरिख जिला कन्नौज लेकर निकले थे। जिन्होंने 26 नवंबर को औरैया जिले के थाना एरवाकटरा कस्बा स्थित अपने घर लाकर ट्रक खड़ा कर लिया था। इस बीच सुपारी मालिक की 28 नवंबर को बात हुई। जिस पर चालक ने तबियत खराब होने की बात कहते हुए कहा कि गाड़ी दूसरे चालक के हाथों भेजेगा। 30 नवंबर को गाड़ी चालक ने जसवीर को फोन करके सुपारी लदी गाड़ी के गाजियाबाद पहुंचने जानकारी की जानकारी दी। गाजियाबाद पहुंचने पर ट्रक चालक ने फिर से सुपारी मालिक को फोन से सूचना देते हुए चालक का फोन बंद मिलने और गाड़ी के न मिलने की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि सुपारी मालिक ने अगले ही दिन औरैया पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिस पर सक्रिय हुई स्वॉट व एरवाकटरा पुलिस ने बुधवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के पुल के नीचे सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की तलाशी में पुलिस ने उनके पास से चार लाख रुपये की नगदी बरामद की। पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चालक के घर के कमरे में भरे भूसे के ढेर से 69 लाख 50 हजार रुपये समेत कुल 73 लाख 50 हजार रुपये की नगदी बरामद की।
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सुपारी बेचने को लेकर वह अपने एक फर्रुखाबाद जिले के थाना मोहम्मदाबाद के गांव सहापुर निवासी रिश्तेदार शिवभान सिंह से मिले। उनके माध्यम से राजीव राठौर निवासी गांव सहापुर फर्रुखाबाद व सिविल लाइन न्यू जजिस कॉलोनी फर्रुखाबाद व शरद यादव उर्फ कृष्णोत्र यादव ने चार लाख रुपये कमीशन की बात पर सुपारी बिकवाने की बात तय की। इस पर दोनों कमीशन एजेंटों ने मेरापुरा जिला फर्रुखाबाद के गांव खलबारा हाल निवास बौद्ध बिहारी दिल्ली निवासी अवधेश यादव से 78 लाख रुपये में सौदा तय कराया था। जिसमें 48 लाख रुपये एडवांस व शेष रुपये माल की डिलीवरी देने पर मिल गए थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसपी ने खुलाशा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।
132 total views
2 thoughts on “सुपारी मामले में धोखाधड़ी करने पर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार”