
बीजेपी जिला कार्यालय पर सीडीएस प्रमुख विपिन रावत एवं शहीद सैनिकों की श्रद्धांजलि सभा
इटावा
सीडीएस जनरल विपिन रावत अदम्य साहस,शौर्य व देश के गौरव थे : संजीव राजपूत, जिलाध्यक्ष भाजपा एमआई-17 वेरियंट 5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने में भारतीय सेना के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जरनल बिपिन रावत सहित अन्य सैन्य अधिकारियो के आकस्मिक निधन पर भाजपा कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया गया। आयोजित शोक सभा मे 2 मिनट का मौन धारण कर मृतको की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सेना के हेलीकाप्टर हादसे में घायल कैप्टन वरूण सिंह के जल्द ठीक होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि सीडीएस जनरल विपिन रावत अदम्य साहस,शौर्य व देश के गौरव थे। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश की आंखें नम कर दी, क्योंकि देश ने एक काबिल व होनहार अधिकारी को खो दिया, जिसकी कमी कभी पूरी नही की जा सकती है। जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता ने कहा कि बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक और सच्चे देशभक्त थे। रणनीतिक मामलो में उनकी समझ और दृष्टिकोण असाधारण थे। शोक सभा को सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर गलवान घाटी में चीन को मुंहतोड़ जवाब देने का मामला रहा। हर मोर्चे पर विपिन रावत ने अपना लोहा मनवाया।
श्रद्धांजलि सभा मे प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, जिला मंत्री राहुल राजपूत, सतेंद्र राजपूत, विनीता गुप्ता, दीपक शाक्य, सागर दुबे, सत्यम राजपूत, प्रभात दीक्षित, मुनेश बघेल श्यामू राजपूत, कार्यालय प्रभारी रवि धनगर सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
1,089 total views
Fantastic info. Kudos.
argumentative essay order buy essay online review
With thanks! Plenty of stuff!
write my essay com can someone write my essay narrative essay writer
Tips well regarded.!
best online casino game play online casino for real money caesar online casino
Wow many of terrific information.
please do my essay for me pay somebody to do my essay how have you grown as a writer essay