
जंगल में दबिश के दौरान अवैध कच्ची शराब भट्ठीयों को किया नष्ट
मोहम्मदी खीरी
-पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देश पर बरवर पुलिस चौकी द्वारा अभियान चलाकर अभियान के तहत चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने अपने हमराहीयों के साथ मुखबिर की सूचना पर जंगल में दबिश दी दबिश के दौरान अवैध कच्ची शराब की भट्ठीयों को देख कर भट्ठीयों को तहस नहस कर तोड़वा दिया नदी से उसपार से आकर मोहम्मदी व बरवर चौकी क्षेत्र का घना जंगल होने के कारण अवैध शराब माफिया जंगल का फायदा उठा लेते हैं बहीं मौके पर मौजूद हजारों लीटर लहन को नष्ट कर दिया और अवैध शराब बनाने वाले उपकरणों को जप्त कर लिया अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने अभियान चला कर रखा है जिससे अवैध शराब माफियाओं के अंदर भय का माहौल बना हुआ है और बरवर चौकी प्रभारी द्वारा दिन हो या रात हो बराबर क्षेत्र में गस्त करते रहते हैं जिससे चोर उचक्कों में दहशत बनी रहती है अभी हाल ही में अवैध शराब बनाने वाले तीन व्यक्तियों को चौकी प्रभारी द्वारा जेल भेजा जा चुका है वही बरवर चौकी प्रभारी का कहना है यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी अवैध शराब बनाने वाले अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी बर्बर चौकी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई अवैध तरीके से धंधा नहीं चलने देंगे ऐसा मानो की बरवर चौकी प्रभारी ने अवैध शराब माफियाओं की नाक में दम कर रखा है इस मौके पर हेड कांस्टेबल उमाशंकर आरक्षी संजय पवन व होमगार्ड विमलेश बाजपेई मौजूद रहे।
156 total views
coursework science
coursework planner
coursework project