भ्रष्ट सचिव के रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल, मचा हड़कंप
फर्रुखाबाद
योगी के राज में रिश्वत लेेने वालों को किसी का डर नहीं है। खुलेआम ऐसे रुपये ले रहे है जैसे उन्होंने किसी को कर्जा दिया हो जिसकी वसूली कर रहे है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा होने लगी। विकासखंड शमशाबाद की ग्राम पंचायत पहाड़पुर बैरागढ़ के सचिव जयराम लाल को 35000 रुपये ग्राम प्रधान पति हरिशचंद ने देने का आरोप लगाया। बताया कि गांव में पंचायत भवन को बनवाने के लिए सचिव द्वारा अग्रिम कमीशन के रूप में 35000 मांग की और कहा कि जब यह धनराशि नहीं दोगे काम शुरु नहीं होगा। अधिकारी से शिकायत कर लो मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता, क्योंकि मैं इसमें अकेला शामिल नहीं हूं। सबको हिस्सा देना पड़ता है। प्रधान के प्रति हरिश्चंद्र ने बताया कि कई बार पंचायत भवन के अधूरे होने की बात सचिव से कही गई, लेकिन सचिव ने अगली किस्त के भुगतान कराने के लिए 35000 की अग्रिम डिमांड कर दी। ग्राम प्रधान के पति ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान का डोंगल भी सचिव अपने पास रखे हुए हैं, जो कई बार मांगने पर भी उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया। शिकायत करने के एवज में प्रधान पुत्र ने कहा की सचिव ने उसे धमकी दी है कि अगर कहीं कोई कार्यवाही की तो फर्जी मुकदमे में जेल भिजवा दूंगा। विकास खंड अधिकारी शमशाबाद मोहम्मद आरिफ से जब इस संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है, जबकि सरकार भ्रष्टाचार व माफियाओं के सख्त खिलाफ है, लेकिन उसके बावजूद सचिव द्वारा लिये जा रहे पैसे वीडियो में साफ दिख रहे है। उसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। इससे साफ जाहिर होता है कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा पाना सरकार के वश की बात नहीं है।
148 total views