
खरवहिया नंबर दो से प्रधान पद के उप चुनाव के लिए दाखिल हुए सात नामांकन
निघासन -खीरी
विकासखंड रमियाबेहड़ की ग्राम पंचायत खरवहिया नंबर दो से प्रधान पद के उप चुनाव के लिए सात नामांकन दाखिल हुए हैं। श्रीमती किरन मौर्या स्वर्गीय विक्रम मौर्या ने अपने काफी समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया है।
उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों मैं श्रीमती किरन मौर्या के अलावा भानु प्रताप वर्मा, सुभाष वर्मा, शांति देवी पत्नी भानु प्रताप, संतोष कुमार, पृथ्वी पाल और रेखा देवी पुत्री बांकेलाल आदि सात प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। उधर ग्राम पंचायतों में रिक्त पड़े पंचायत सदस्य पद के लिए सिसैया, बैरिया, और टहारा से 1-1 खरवहिया और सुजानपुर से 2-2 नामांकन दाखिल हुए हैं। सभी नामांकन शासन से नियुक्त किए गए सहायक निर्वाचन अधिकारी अनुज अवस्थी के पास दाखिल किए गए हैं।इस दौरान ब्लाक परिसर में समर्थकों की काफी भीड़ लगी रही है।
15 total views