
राजधानी लखनऊ में प्रदेश सरकार ग्राम प्रधानों के लिए कर सकती है कई बड़ी घोषणाएं,15 दिसंबर को होगा किसानों का जमावड़ा
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में प्रदेश सरकार ग्राम प्रधानों के लिए कर सकती है कई बड़ी घोषणाएं,15 दिसंबर को होगा किसानों का जमावड़ा। इस संबंध में तैयारियों के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 दिसंबर को एक साथ 58,189 ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिवालयों का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों को बढ़े अधिकार व बढ़े मानदेय के रूप में कई सौगातें दी जा सकती हैं। इसके लिए सरकार ने ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों का रमाबाई आंबेडकर मैदान लखनऊ में सम्मेलन बुलाया है। शासन ने अब इस सम्मेलन का एलान कर दिया है। इस सम्मेलन में सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों, नव नियुक्त पंचायत सहायकों व पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें 1.25 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम पर होने वाला खर्च स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राज्य वित्त आयोग व केंद्रीय वित्त आयोग के प्रशासनिक मद से किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने निदेशक पंचायतीराज को सम्मेलन की तैयारी संबंधी निर्देश दे दिए हैं।
सलेहा खातून लखनऊ
15 total views