
सीडीएस जनरल रावत समेत सैन्य अफसरों को दी श्रद्धांजलि
सहार,औरैया
सीडीएस जरनल विपिन रावत उनकी पत्नी समेत सैन्य अफसरों की हादसे में मौत से हर कोई आहत है। दिवंगतों की आत्मशांति के लिए सहार कस्बा मे युवाओं द्वारा कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गयी।
वक्ताओं ने कहा कि देहरादून के कन्नूर में बुधवार दोपहर को हुए हेलीकाप्टर हादसे में उत्तराखंड का सूरज डूब गया। भारतीय वायुसेना के एमआई-17 वी फाइव हेलीकाप्टर में सवार चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और जवानों की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। शाम छह बजकर तीन मिनट पर जैसे ही वायुसेना ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी तो हर शख्स स्तब्ध रह गया। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेता मंजुल पाठक, किशन कुमार (प्रधान),नितिन पाण्डेय, अक्षय पाण्डेय, रवि चन्द्र पाण्डेय,संजीव पाण्डेय, नाजिम खान, रिंकू गुप्ता, प्रमोद तिवारी ,अचिन कश्यप, आसिफ खान, आकाश प्रजापति, मुस्तकीम खान आदि शामिल थे।
12 total views