
नई दिल्ली.
तमिलनाडु के कुन्नूर के समीप हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अस्पताल में निधन हो गया है. इस आशय की जानकारी भारतीय वायुसेना ने दी.
वायुसेना के मीडिया कोआर्डिनेशन सेंटर ने एक बयान में कहा- भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए गहरा दुख है. उनका आज सुबह निधन हो गया. भारतीय वायुसेना उनके परिवार के साथ है.
कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की. इंडियन एयरफोर्स ने कहा, भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए बेहद दुख है. भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है. भारतीय वायुसेना शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.
वरुण का परिवार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला है। वहां परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद सबसे पहले ग्रुप कैप्टन वरुण के छोटे भाई तनुज अपनी मां उमा सिंह के साथ वेलिंगटन के हॉस्पिटल पहुंचे थे।
183 total views