
आधा दर्जन गांवों में बसपा नेत्री ने किया दौरा
कौशाम्वी
बसपा नेत्री व मंझनपुर विधान सभा प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया बुधवार को विधान सभा क्षेत्र के तकरीबन आधा दर्जन गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जहां बसपा की नीतियों के बारे में जन-जन को जागरूक किया वहीं 19 दिसंबर को होने वाले बसपा के विशाल चुनावी जनसभा को सफल बनाए जाने की अपील किया।
प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया बुधवार को क्षेत्र के डांडी, कोलुहा, बरगदी, पन्ना का पूरा, लाला का पूरा आदि तकरीबन आधा दर्जन गांव में चौपाल लगाकर जनता से रूबरू हुईं। इस दौरान उन्होंने बसपा सुप्रिमो बहन मायावती के उद्देश्यों को जनता के बीच बताया। उन्होंने कहा कि 2022 के विस चुनाव में बसपा फिर 2007 की तरह प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने जनता से आर्शीवाद मांगा। इस दौरान उनके साथ मोतीलाल सरोज, हीरालाल, बंशीलाल, सहुेल, पिंटू, धर्मपाल, सुग्गीलाल, धीरेंद्र, धनेश सिंह सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।
159 total views