
डीआइ ने दवा की दुकानों पर की छापेमारी,42 हजार रुपये की दवा सीज
बस्ती
अवैध रूप से संचालित दवा की दुकानों के खिलाफ जारी जांच अभियान के क्रम में बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा ने दो दवा की दुकानों पर छापामारी कर जांच की। दोनों दुकानों का लाइसेंस जारी हुआ है। दुकानदार मौके पर कई दवाओं की खरीद की रसीद नहीं दिखा सके। एक दुकान से दवा का एक नमूना भी लिया।
डीआइ ने बताया कि मानिकचंद चौराहे पर स्थित राज मेडिकल स्टोर की जांच की गई। दुकानदार कैशमेमो, शेड्यूल एच-वन की दवाओं के जरूरी कागजात नहीं दिखा सके। छह दवाओं की खरीद की बिल दुकान में नहीं मिली। इसमें एंटीबायटिक, सीरप आदि शामिल है। इसके बाद उन्होंने भिरिया चौराहे पर चौधरी मेडिकल स्टोर की जांच की। दुकानदार दवाओं की खरीद की रसीद आदि नहीं दिखा सके। दुकान से गैस की एक संदिग्ध कैप्सूल का नमूना लिया। इसे जांच के लिए सरकारी लैब को भेजा जाएगा। दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जा रहा है।
डीएम के निर्देश पर चलाए गए अभियान में सीएचसी भानपुर के निकट बिना लाइसेंस की बालाजी मेडिकल स्टोर की दुकान संचालित होती मिली थी। डीआइ ने यहां से लगभग 42 हजार रुपये की दवा सीज की थी। डीआई ने बताया कि उक्त दुकानदार के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया जा चुका है। प्रशासन के निर्देश पर दवा की दुकानों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
165 total views