
अभद्र गृहमंत्री के खिलाफ बढ रहा रोष
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टोनी को बर्खास्त करने की मांग तेज
पद का दुरुपयोग कर जांच कर सकते प्रभावित- प्रतिभा अटल
उन्नाव
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को तत्काल पद से बर्खास्त किये जाने की मांग को लेकर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में धरना/प्रदर्शन कांग्रेस कार्यालय उन्नाव पर किया गया। जिसकी अगुवाई प्रदेश सचिव व जनपद प्रभारी श्रीमती प्रतिभा अटल ने की।
श्रीमती प्रतिभा अटल ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए पद पर रहते निष्पक्ष जांच होना सम्भव नहीं है, इसलिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को तत्काल पद से बर्खास्त कर देना चाहिए किसानो को न्याय की लड़ाई तभी पूर्ण होगी किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाले अपराधियों को कठोर से कठोर दण्ड मिलना चाहिए
प्रदर्शन मे शहर अध्यक्ष अरुण कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, कृष्ण पाल यादव, दिनेश शुक्ला, जंग बहादुर सिंह, सुभाष सिंह, बोधराज सिंह,अनुराग सिंह विशारद, आशुतोष शर्मा, अगम देव सिंह, सलमान साहिद, राजीव रत्न राजवंशी, संजीव श्रीवास्तव, गौरव शुक्ला, अशोक सविता, रईश खान, महेश कुमार, मणिकान्त रावत, कमलेश कुमार, रामबाबू रावत, रामकिशोर रावत, मो० सलीम, डी पी अरुण, सरफराज गांधी, सुरेन्द्र लोधी शाहनवाज आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
90 total views