
पक्ष-विपक्ष दोनों का बढ़ा टेंशन-राजनीतिक उथल-पुथल के बीच गौरा में गरमाई सियासत
गौरा चौकी गोंडा
राजघराने के महाराजा कुंवर आनंद सिंह की खबरों ने पिछले दिनों गौरा विधानसभा सहित आसपास के विधानसभाओं में खूब मचाया था कोई विपक्षियों की साज़िश बता रहा था तो कोई फर्जी खबर बताकर अपने आप को संतुष्ट कर रहा था
हालांकि कुछ दिनों चर्चा होने के बाद माहौल धीरे धीरे सामान्य हो ही रहा था कि अचानक राजघराने के महाराजा व पूर्व कृषि मंत्री कुंवर आनंद सिंह के विधानसभा में दौड़े ने राजनीतिक हलचलों को समुंदर की लहरों से भी तेज कर दिया है जिससे न सिर्फ समाजवादी पार्टी से टिकट दावेदारों की चिंता बढ़ सकती है बल्कि सत्तानशीं बीजेपी विधायक की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं
क्योंकि माना जा रहा है कि आसपास के विधानसभा सीटों पर महाराजा कुंवर आनंद सिंह का अच्छा खासा दबदबा कायम है और राजघराने से ताल्लुक रखने वाले नेताओं को ही ज्यादा सफलता मिली है जिसमें वर्तमान विधायक को भी उसका लाभ मिला है महाराजा कुंवर आनंद सिंह के करीबियों से हालचाल लेने की खबर ने खासकर गौरा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं हालांकि जब जनप्रतिनिधियों द्वारा चुनाव लड़ने का निवेदन किया गया तो उन्होंने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह स्वयं चुनाव लड़ेंग या पिछली बार की तरह राजघराने से समर्थित उम्मीदवार को मैदान में उतारगें अभी इस बारे में उन्होंने कोई प्रतिक्रिया देने से मना किया है और फैसला लेने के लिए कुछ समय मांगा है
फिलहाल माना यह जा रहा है कि पूर्व कृषि मंत्री महाराजा आंनद सिंह जैसे भी आयेंगे चाहे वह खुद आयें या किसी उम्मीदवार को मैदान में उतारें उनके चाहने वाले सभी तरह से उनका समर्थन करने के लिए उत्साहित हैं
शुक्रवार लगभग 2:00 बजे गौरा चौकी बाजार, मसकनवां, और समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष डॉ अब्दुल सलाम के आवास पर भी विधानसभा अध्यक्ष डॉ अब्दुल सलाम से मुलाकात की
अपने करीबियों से मुलाकात के दौरान, पूर्व प्रधान पिपरा बारा खां सरवर अली,भानपुर प्रधान हुसैन अहमद, पूर्व प्रधान पिंटू जायसवाल गौरा चौकी ,पूर्व प्रधान जिया बढ़ौलीपुर,अबरार प्रधान दौलतपुर, कन्हैया सिंह बुक्कनपुर, सिब्बू प्रधान मरैला, बब्बू गल्ला वाले असलम भट्ठा वाले अब्दुल अजीज, सुनील सोनी, राकेश सोनी, धीरू सिंह, बाबर चौधरी, मुस्लिम खान शकील अहमद सहित कई लोगों से मुलाकात की जिसके बाद राजनीति का बाजार गर्म हो गया है और कयास लगाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है
207 total views
1 thought on “महाराजा कुंवर आनंद सिंह के दौरे से पक्ष-विपक्ष दोनों का बढ़ा टेंशन-राजनीतिक उथल-पुथल के बीच गौरा में गरमाई सियासत”