
एक अध्यापक के सहारे पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर
स्कूल के बच्चो को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नदारद
तुलसीपुर बलरामपुर
कैसे हों प्रत्येक बच्चे शिक्षित जब शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा शिक्षण के लिए उपर्युक्त अध्यापकों की तैनाती एवं शुद्ध पेयजल भी मुहैया नहीं कराया जा पा रहा है रमवापुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दो अध्यापकों के सहारे चल रहा है 181 बच्चों की पढ़ाई । विद्यालय में कक्षा 6 7 8 की पढ़ाई के लिए सिर्फ एक प्रधानाध्यापिका और एक सहायक अध्यापिका ही तैनात है जिससे प्रत्येक समय एक क्लास खाली ही रहती है वही विद्यालय के अन्य कार्यों में प्रधानाध्यापिका के व्यस्तता होने से प्रतिदिन 2 क्लास में बच्चे सिर्फ मॉनिटर के सहारे ही पढ़ाई कर रहे हैं प्रधानाध्यापिका बेनजीर ने बताया कि उनके साथ सहायक अध्यापिका कुसुमलता के द्वारा शिक्षण कार्य की देखरेख विद्यालय में भोजन की व्यवस्था एवं अन्य लिखित कार्यों की व्यवस्था की जाती है साथ ही विद्यालय में लगा एकमात्र हैंडपंप में गंदा पानी आता है जो मजबूरी में छात्रों के साथ अध्यापकों को भी पीना पड़ता है जिससे आए दिन बीमारी भी बनी रहती है वहीं विद्यालय एकांत में होने के कारण आए दिन विद्यालयों में चोरी भी होती हैं राशन पानी की टंकी आदि आए दिन उठा ले जाते हैं चोरों ने विद्यालय की खिड़कियां तक गायब कर दी है जिसके लिए कई बार लिखित और मौखिक रूप से अधिकारियों को सूचित किया गया है परंतु इसका कोई उचित हल नहीं निकाला गया है । विद्यालय में अध्यापकों की नियुक्ति एवं पेयजल की समस्या से निजात दिलाए जाने की अति आवश्यकता है ।
189 total views