
नहीं दिखा साप्ताहिक बंदी का असर
रामसनेहीघाट बाराबंकी
कोतवाली व तहसील रामसनेहीघाट चौकी हथौधा के क्षेत्र कस्बा कोटवा सड़क में सप्ताहिक शनिवार की बंदी का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा। शनिवार को दुकान बंद करना दुकानदार मुनासिब नहीं समझते । पुलिस प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। प्रशासन की ओर से कोटवा सड़क सप्ताहिक बाजार बंदी के लिए शनिवार का दिन घोषित किया गया है। पुलिस विभाग की लापरवाही के चलते कोटवा सड़क की अधिकांश दुकानें बंदी वाले दिन भी खुली रहती हैं। बंदी का आदेश केवल कागजों पर ही सिमट कर रह गया। जिन दुकानदारों की दुकानें खुली थी वह तो खुश दिखे लेकिन जहां पर कुछ दुकानें बंद थी वह लोग दुकान के बाहर बैठे निराश दिखे। इस संबंध में जब तहसील रामसनेहीघाट के उप जिला अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोई अलग से आदेश खुलने का नहीं आया है। इस संबंध में मैं कोतवाली प्रभारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि मैं दिखाता हूं और अगले शनिवार को मैं स्वयं आकर देख लूंगा।
198 total views