
डीएफसी ट्रैक में गड़बड़ी से ट्रेनों का संचालन बाधित
कंचौसी,औरैया
डीएफसी रेल ट्रैक के न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन अछल्दा के बीच ट्रैक में जगह जगह लगी संचालन डिवाइस में आई खराबी के कारण सिग्नल प्रणाली ने अचानक दोपहर करीब दो बजे से कुछ पहले डाउन लाइन पर लगे सिग्नलों ने काम करना बंद कर दिया जिससे सिग्नल लाल से हरे नही हुए इस कारण ट्रैक पर आ जा रही मालगाड़ी जहाँ की तहाँ खड़ी हो गई, खुर्जा से भाऊपुर की ओर जा रही मालगाड़ी कंचौसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी हो गई,संचालन में सुधार होने के बाद पंद्रह मिनट बाद आगे की ओर रवाना हो सकी, प्रणाली में सुधार नही होने से डीएफसी के डाउन ट्रैक के हर सिग्नल पर दो मिनट रोककर रवाना किया जा रहा है, न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन के तकनीकी स्टाफ डिवाइस में कमी को ठीक करने का प्रयास कर रहा है, अभी भी ट्रैक पूरी तरह सामान्य नही है, इस संबंध न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक नवाना वांचे ने बताया डीएफसी डाउन ट्रैक में आई कमी के कारण संचालन पूरी तरह नही पा रहा ,कमी सुधारने के प्रयास किये जा रहे हैं।
99 total views