
बढ़ी ठण्ड लोगो ने लिया अलाव का सहारा ।
(बलरामपुर)
पिछले तीन दिनों तेज़ हवाओं ने बढ़ाया क्षेत्र में ठंड ठण्ड का असर ठंड के असर से क्षेत्र के लोगो ने गर्म कपड़े हीटर ब्लोवर की आवश्यता महेसूस किया ।
पिछले दिनों लगातार पारा लुढ़कने से तापमान में कमी महेसूस की जा रही है पिछले तीन दिनों में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरा जिससे ठरन बढ़ गयी नगर पालिका प्रशासन उतरौला की ओर से नगर में जलाय जा रहे अलाव पर भीड़ इकट्ठा हो जाती लोगो ने इस तेज़ ठंड में आग का सहारा लेना उचित समझा ।
नगर पालिका की ओर से बस अड्डे के बगल रैन बसेरे की व्यवस्था की गयी है अलाव की नगर में और आवश्यकता है अभी अलाव सीमित जगहों पर जलाये जा रहे है पर जैसे राजा बाजार से फगुय्या मार्ग पर जहाँ दर्जनों गाँवो के लोग आते जाते है अलाव नही जल रहा है ऐसी जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था की जानी चाहिये ।
12 total views