
उपजा की आवश्यक बैठक हुई सम्पन्न
उपजा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत कृष्ण रहे मौजूद
बाराबंकी
जिले के नगर शुभम गेस्ट हाउस पर यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा की प्रांतीय निर्देशन पर एक आवश्यक बैठक आहूत की गई।जिसमें प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त कृष्ण महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष तमन्ना अंजुम जिलाध्यक्ष बाराबंकी बी त्रिपाठी जिलामहामंत्री दीपक निर्भय वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह जिला सचिव राजकुमार सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा रामा नन्द गुप्त को जिला कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।वही अपने सम्बोधन में हेमन्त कृष्ण ने कहा कि मीडिया मतलब माध्यम जो शासन प्रशासन के बीच की कड़ी है।और यह संगठन 51 वर्ष से भी पुराना है।प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारो को भी सरकार द्वारा प्राप्त सुविधाओ को दिलाएं जाने,एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाए रखने व फर्जी पत्रकारों को चिन्हित कर ऐसे लोगो पर कठोर कार्यवाही कराए जाने सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता रमन द्विवेदी ने कहा संगठित होकर समाज के प्रति आईना के समान पारदर्शिता के साथ संगठन को कार्य करने की सलाह दी वही पर तहसील अध्यक्ष मान बहादुर सिंह को माल्यार्पण प्रदेश अध्यक्ष हेमंत कृष्ण जी की के द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर राजकुमार पांडेय, पुष्पेंद्र अवस्थी , मान बहादुर सिंह, श्रेयांश सिंह सूरज, रजनीश सिंह तहसील हैदर गढ़ ,विजयराम जायसवाल ,मंजीत निगम ,फैजल सिद्दीकी ,सम्पादक योगेंद्र कुमार जायसवाल , रामा नंद गुप्त, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
63 total views