
31 दिसंबर तक ई-श्रम कार्ड बनवा लेने वाले लोगों को मिलेगा भत्ता-डीएम
जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के ईश्रम कार्ड जन सेवा केंद्र के माध्यम से बनाए जा रहे हैं शासन ने घोषणा की है कि ईश्रम कार्ड धारकों को अगले चार माह तक 500 प्रतिमाह भत्ते का लाभ प्राप्त होगा यह लाभ उन्हीं को मिलेगा जिनका पंजीयन 31 दिसंबर तक होगा।
उन्होंने बताया कि असंगठित कर्मकार की 156 श्रेणियों यथा निर्माण श्रमिक, मनरेगा श्रमिक, ईट भट्ठा मजदूर, रेहड़ी पटरी वाले कर्मकार, फल फूल सब्जी दुकान वाले, दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी,दर्जी मोची टैक्सी रिक्शा चालक छोटे किसान खेतों में काम करने वाले मजदूर तथा किसी भी अन्य प्रकार का काम करने वाले श्रमिक आदि अपना श्रम ईश्रमकार्ड किसी भी जन सुविधा केंद्र के माध्यम से बनवा सकते हैंद्य ईश्रम कार्ड धारकों के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत दो लाख तक का बीमा एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख तक का प्रति वर्ष प्रति परिवार निशुल्क इलाज की व्यवस्था भी की गई है इसके अतिरिक्त जनवरी से मार्च 2022 तक 4 माह के लिए 500 रूपए प्रति माह की दर से दो किस्तों में 1000 की दर से लाभान्वित किया जाना है यह लाभ उन्हीं को मिलेगा जो 31 दिसंबर ईश्रम कार्ड बनवा लेंगे। इसलिये उन्होंने जिले के समस्त कर्मकारों से अपील की है कि वे अपना ईश्रम कार्ड तुरंत स्वयं या जन सुविधा केंद्र से बनवा लें। उन्होेने कहा कि कोई समस्या होने पर या अधिक जानकारी के लिये श्रम प्रवर्तन अधिकारी गोंडा योगेश दीक्षित से उनके मो.नं. 9140075159 पर संपर्क किया जा सकता है।
198 total views
2 thoughts on “31 दिसंबर तक ई-श्रम कार्ड बनवा लेने वाले लोगों को मिलेगा भत्ता-डीएम”