
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने खागा नगर आगमन पर महापर्व के आगाज़ हेतु दिया संदेश
खागा (फतेहपुर)
भाजपा कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता के खागा नगर आगमन पर वैश्य समाज व ब्यापारियो ने जोरदार स्वागत किया। और वैश्य समाज एकता महापर्व के आगाज हेतु जन संदेश दिया।
वीर शहीदों की स्थली खागा में पधारे वैश्य समाज एकता महापर्व के आगाज हेतु जन संदेश देते हुए भाजपा कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने अपने संबोधन में आभार व अभिनंदन प्रकट करते हुए बताया कि आगामी 8 जनवरी 2022 को कानपुर में वैश्य एकता का महापर्व है। और इन्होंने बताया कि आगामी 8 जनवरी को कानपुर में आयोजित होने वाले आगाज 2022 कार्यक्रम की तैयारी एवं योजन बैठक के संबंध में विभिन्न वैश्य व व्यापारी संगठनों एवं समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगें।तथा इन्होंने बताया कि इसी आवाज को लेकर आज सर्किट हाउस सभागार आबू नगर फतेहपुर व खागा बाजार एवं कौशांबी जनपद के सेठ मोहनलाल हाउस करारी रोड भरवारी में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। और समाज के लोगों को वहां पर पहुंच कर एकता की मिसाल कायम कर संदेश देना है।
इस मौके पर ज्ञानेंद्र केसरवानी, दुर्गा शंकर गुप्ता, शोभा अग्रवाल, माया शिवहरे, ननकू अग्रहरि, प्रशांत, शालू, सचिन, सुनील, केसरवानी, संदीप केसरवानी, राजेश साहू, राजू मोदनवाल, अतुल साहू,विजय अग्रहरि, नितिन गुप्ता,पप्पू केसरवानी, मूलचंद्र अग्रहरि, ब्रह्मा कुमारी नीरा बहन सहित वैश्य समाज के अन्य सैकड़ों की संख्या में व्यापारी तथा खागा से वरिष्ठ पत्रकार राजेश महेश्वरी अन्य पत्रकार साथी भी मौजूद रहे। जहां पर कैबिनेट मंत्री समाज के लिए क्या कहा आइए हम सुनाते हैं जुबानी
129 total views