
पूर्व सांसद निर्मल खत्री के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाया पेड़
रामसनेहीघाट बाराबंकी,
फैजाबाद के पूर्व सांसद प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री के जन्मदिन पर दरियाबाद विधानसभा ब्लॉक बनीकोडर के ग्राम रेहरिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा के वृक्षारोपण करके जन्मदिन सादगी से मनाया गया ।इस मौके पर जिला सचिव मनीष रावत ब्लॉक, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग भानु वर्मा,विकास वर्मा, नरेन्द्र, अरूण वर्मा, जुबैर अली, इसरार अली, सलमान, राम बखश वर्मा, शिव कुमार, अमरीश, दिलशाद, सोनू शरीफ आदि लोगों मौजूद रहे ।
18 total views
coursework writing help
coursework samples
coursework paper