
पूर्व विधायक ने किए कंबल वितरित, खराब मौसम के बावजूद दिखाई दिया लोगों में उत्साह
कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत रहे मौजूद, हुआ भव्य स्वागत। । वीरेंद्र सिंह सेंगर अजीतमल औरैया। । जनपद के अजीतमल बाबरपुर कस्बे में आयोजित भव्य समारोह में भीषण सर्दी से निजात पाने के लिए गरीबों में कंबल वितरित किए गए कंबल वितरण समारोह में कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत तथा पूर्व विधायक डॉ सिद्धार्थ शंकर मौजूद रहे। । । । । बताते चलें कि जनपद के अजीतमल बाबरपुर कस्बे में प्रिया गेस्ट हाउस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के तत्वाधान में सम्मान एवं कंबल वितरण का आयोजन किया गया जिसमें कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत व पूर्व विधायक डॉ सिद्धार्थ शंकर पुत्र स्वर्गीय श्री गौरी शंकर पूर्व मंत्री मौजूद रहे जहां उनका साफा और फूल मालाओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया इसके बाद वहां उपस्थित गरीब बेसहारा लोगों में डॉ सिद्धार्थ शंकर ने निशुल्क कंबल वितरित किए उनके साथ कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत मौजूद रहे, इसके बाद नगर पंचायत में भी निशुल्क कंबल वितरित किए गए जिसमें डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर ने अपने कंबल माननीय मंत्री जी के साथ वितरित किए जहां मौसम खराब होने और बारिश के बावजूद लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया उनके साथ नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रानी देवी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मदन पोरवाल, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह सेंगर,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आसाराम राजपूत,रवी भूषण शर्मा,लल्लू सिंह राजपूत शिवप्रकाश दुबे,नीरज पांडे, विश्राम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
570 total views
What i don’t understood is iff truthh be told hoow yoou are now not really a llot morde neatly-favored
than you maay be right now. You’re so intelligent. You relize
thereforre significantly relating to tuis subject, produced me for my part consider iit frfom a lott off various angles.
Itss likke women andd mmen are not injvolved except itt is
soomething too doo wwith Woman gaga! Youur own stfuffs
great. Always handle iit up!
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.