
सपा जिलाध्यक्ष ने अजीत सिंह यादव को बनाया कालपी नगर का प्रभारी
अजीत सिंह यादव को 2022 के विधानसभा चुनांव को देखते हुये सौपी गई जिम्मेदारी,अजीत सिंह यादव के नगर प्रभारी बनाये जाने पर सपा कार्यकर्ताओं में हर्ष
कालपी जालौन
समाजवादी पार्टी जनपद जालौन ने जिले में चल रहे पार्टी कार्यक्रमों के सफल संचालन एवं समय समय पर परीक्षण के लिए प्रत्येक विधानसभा में विधानसभा मंडल प्रभारी नामित किये हैं तथा उनके कार्यक्षेत्र भी विभाजित कर दिए गए है।
समाजवादी पार्टी जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव जिले की तीनों सीटों पर 2022 के विधानसभा चुनांव में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते है चुनांव में शत-प्रतिशत सफलता हेतु उन्होंने तीनों विधानसभा में प्रत्येक मंडल पर एक एक प्रभारी नियुक्ति किये है। प्रभारियों के माध्यम से जमीनी स्तर पर मजबूती एवं पार्टी को सफलता दिलाने की रणनीति तैयार की गई है उसी क्रम में नगर कालपी के युवा नेता जोकि पिछले कई सफल कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके है नगर के मजबूत नेता पूर्व सभासद तथा लोहियावाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अजीत सिंह यादव पर एक बार फिर भरोसा जताते हुये उन्हें नगर कालपी मंडल का प्रभारी नामित किया है। उनके प्रभारी बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।
75 total views