
आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
खोड़ारे गोंडा
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत गुरुवार को उप जिलाधिकारी मनकापुर व क्षेत्राधिकारी मनकापुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे महेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मय पुलिस टीम एवं अर्धसैनिक बल के साथ थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया।
चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने हेतु उप जिला अधिकारी मनकापुर व क्षेत्राधिकारी मनकापुर ने अर्धसैनिक बल व पुलिस बल के सँयुक्त टीम के साथ थाना क्षेत्र के गौरा चौकी बाजार कस्बा खास तथा बस्ती खास सहित अतिसंवेदनशील क्षेत्रो में फ्लैग मार्च कर दिया शांति पूर्वक निष्पक्ष रुप से तथा निर्भीकता के साथ मतदन करने का मतदाता से किया अपील।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने हेतु थाना क्षेत्र के गौरा चौकी बाजार से कस्बा खास, बस्ती खास, अति संवेदनशील क्षेत्रो सहित अधिकांश बाजारों में जाकर चौकी प्रभारी गौरा अरूण कुमार राय व पुलिस बल के साथ उप जिला अधिकारी मनकापुर कृति प्रकाश भारती तथा क्षेत्राधिकारी मनकापुर संजय तलवार के नेतृत्व में आज अर्ध सैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को शांतिपूर्वक व निर्भीकता पूर्वक ,निष्पक्षता के साथ मतदान करने का किया अपील साथ ही साथ चौराहों व रास्तों में आने जाने वाले चौपहिया वाहन की सघन चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया वही दूसरी ओर सड़कों पर पुलिस की टुकड़ियों को देखकर लोगों ने अपने आप को सुरक्षित महसूस किया। क्षेत्राधिकारी व एसडीएम मनकापुर ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा चुनाव व्यवस्था में खलल डालने व मतदाताओं को प्रलोभन देने तथा दबाव बनाने की कोशिश की तो किसी भी कीमत पर उसे बख्सा नही जाएगा।
72 total views