
NH2 हाइवे स्थित ढाबा में घुसा था 6 फ़ीट लम्बा खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा, सर्पमित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
इटावा
NH2 हाइवे स्थित अशोका ढाबा की नींव में घुसा था 6 फ़ीट लम्बा खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा, जिसे देखकर वहाँ नींव खोद रहे मजदूर बेहद डर गये और उन्होंने निर्माण कार्य वहीं पर रोक दिया। तभी ढाबा मालिक अनिता यादव ने नींव की खुदाई में एक बड़े कोबरा सर्प के दिखाई देने की सूचना मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर व वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को फोन पर दी । उन्होंने बताया कि हमारे होटल में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान एक काफी लम्बा कोबरा सर्प अचानक से मजदूरों को दिखाई दिया है जिसके बाद सभी लोग डरे हुये है। कृपया हमारी मदद कीजिये। कोबरा निकलने की सूचना मिलते ही डॉ आशीष त्रिपाठी तत्काल मौके पर पहुंचे और उस कोबरा सर्प को अपने विशेष उपकरणों की सहायता से बिना किसी नुकसान पहुंचाए मात्र 5 मिनट मे ही सुरक्षित पकड़ लिया व सफल रेस्क्यू के बाद उसे ले जाकर उसके प्राकृतवास में छोड़ भी दिया। वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष ने जानकारी देते हुये बताया कि, आज रेस्क्यू किया गया यह एक बेहद खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा सर्प था जिसमें बेहद खतरनाक जानलेवा न्यूरोटॉक्सिक जहर होता है । इसके किसी इंसान को काट लेने से मात्र 10 से 20 मिनट में ही उसकी मृत्यु हो ही जाती है।
उन्होंने बताया कि, इसके अलावा जनपद में किसी अन्य प्रकार के जहरीले सर्प, जैसे करैत या रसल वाइपर के भी दंश से पीड़ित होने पर किसी भी व्यक्ति को सही समय पर उपचार न मिलने से उसकी असमय मृत्यु भी हो सकती है, अतः इस समय अधिकतर सर्प हाइबरनेशन में है फिर भी रात्रि में या कहीं भी अंधेरे में जाते वक्त सभी लोगों को बेहद ही सावधान रहने की आवश्यकता भी है ।कृपया घर मे भी पुराना समान रखे हुये एरिया में या घर के बाहर कहीं भी हमेशा जूते पहनकर व टोर्च लेकर ही निकले, यदि कभी कोबरा या करैत की बाइट (सर्पदंश) हो भी जाये तो कृपया आस पास किसी भी झाड़ फूंक कर ढाक बजाने वाले ढोंगी या किसी सरसों पढ़कर फेंकने वाले तांत्रिक के पास भूलकर भी न जायें कृपया तत्काल ही बिना समय गंवाये ही उस पीड़ित व्यक्ति या महिला को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ले जाकर एडमिट करायें। क्यों कि हाल ही में जनपद में कोबरा व करैत बाइट से दो से तीन लोगो की सही समय पर सही इलाज न मिलने पर असमय मौत भी हो चुकी है । अब जनपद इटावा में सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी के द्वारा लोगो को लगातार जागरूक करने का यह असर हो चुका है कि, अब लोगो ने सर्पों को मारना छोड़ दिया है अब सभी डॉ आशीष को लगातार कॉल कर उनके सहायता नम्बर 7017204213 पर सूचना देने लगे है।
105 total views