
2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 20 किग्रा अवैध गांजा बरामद
बाराबंकी जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध एवं विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में स्वाट टीम व थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा दिनांक 02.02.2022 को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर सन्दीप कुमार पुत्र शिव बाबू सिंह निवासी ग्राम भैया सराय थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़, शिव बहादुर यादव पुत्र दया राम यादव निवासी खान देव सराय थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर 10-10 किग्रा कुल 20 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0-52-53/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण द्वारा अवैध गांजा की तस्करी जनपद बाराबंकी व अन्य जनपदों में की जाती है।
72 total views