
कांग्रेस प्रत्याशी रामप्रताप सिंह के समर्थन में आये शायर इमरान प्रतापगढ़ी के कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब
दायरे में सिमट के आया हूँ
हर रिवायत से हट के आया हूँ
आंधियो को जरा ख़बर कर दो
शेर वापस पलट के आया है
बभनजोत गोंडा आज गौरा विधान सभा में कांग्रेस प्रत्याशी रामप्रताप सिंह के समर्थन में इमरान प्रतापगढ़ी ने जनसभा को संबोधित किया (पिपरा अदाई) में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन व शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मैं आप लोगों के बीच में आया हूं मेरी इज्जत रखना और अपने विधान सभा से आप लोग 27 ता0 को पंजे का बटन दबाकर राम प्रताप सिंह को विजयी बनाये दोस्तों

ऐसे में वक्त आ गया है कि हकूमत को बदला जाये
उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ़ से हेलीकाप्टर को बंद करने की अनुमति नहीं है इस लिए मैं आप लोगों के बीच में ज्यादा समय नहीं दे सकता चुनाव बाद फिर मिलेंगे इस मौके पर हजारों की संख्या में समर्थक मौजुद रहे।
183 total views