
छात्रों ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली
खोड़ारे गोण्डा
हकीकुल्लाह चौधरी कालेज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट घारी घाट गोण्डा के छात्र छत्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर विद्यालय से घारी घाट चौराहा , खोडारे थाना होते हुए क्षगडीहवा असनहरा सहित कई गावो में जाकर निष्पक्ष रूप से सत प्रतिसत मतदान करने के लिए प्रेरित किया और पहले मतदान करे फिर जलपान करे , सहित कई गगनचुंबी नारे लगाए इस रैली में हकीकुल्लाह चौधरी महाविद्यालय ,हकीकुल्लाह चौधरी कालेज ऑव फार्मेसी ,एम यू इंटर कॉलेज घारी घाट के छात्र छात्राए सहित फार्मेसी के डायरेक्टर जावेद अख़्तर , डाक्टर प्रमोद कुमार दुबे ,डॉ0महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ,धर्मेंद्र कुमार गौड़ ,गणेश पटेल ,दिनेश कुमार वर्मा ,जितेन्द्र मिश्रा ,एजाज अहमद ,शिव शंकर यादव ,कोमल गुप्ता ,सहित समस्त प्रवक्ता व कर्मचारी मौजूद रहे ।
72 total views