
बभनजोत/गोंडा हथिया गढ़ ग्राम पंचायत के हनुमान गढी कोटिया धाम मंदिर प्रांगण में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ शुरू हुआ। गाजे बाजे के साथ कलश जल यात्रा निकाली गई । इस अवसर पर रमापति शास्त्री कैबिनेट मंत्री व गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा शामिल हुए। कलश यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। कलश यात्रा में महिलाये अपने सिर पर कलश रखकर जय श्री राम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रही थी। गाजा बाजा, हाथी घोड़ा, व पुष्प यात्रा के साथ कलश जल यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों महिलायें व पुरुष नए वस्त्र धारण कर शामिल हुए। हनुमान गढ़ी कोटिया धाम मंदिर प्रांगण से यात्रा प्रारम्भ होकर हथियागढ़ पूरा गाँव चिरैया मोड़ सिंगार घाट गाँव होते हुए विसुही नदी सिंगार घाट पहुचा। मुख्य यज्ञमान राम धीरज शर्मा पत्नी विद्या शर्मा, दीप चंद यादव पत्नी, श्रीमती, गणेश गुप्ता पत्नी शांति देवी, वासुदेव जायसवाल पत्नी सावित्री को अयोध्या धाम से आए आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर कलश भरवाया। इसके बाद कलश लेकर वापस महिलाये यज्ञ स्थल पर पहुची। यज्ञ स्थल पर कलश को स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी। इस दौरान मनीष कुमार पांडेय, जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार तिवारी, अशोक तिवारी प्रधान ने बताया है कि नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया गया है जो 8 मार्च से लेकर 18 मार्च तक चलेगा। 18 मार्च को हवन यज्ञ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। अयोध्या धाम से आए श्री मार्कण्डेय महराज जी शाम 7 बजे से 11 बजे तक श्री राम कथा का अमृत वर्षा करेंगे। उन्होंने बताया है कि वृंदावन से आए हुए कलाकारों के द्वारा रात्रि 11 बजे से मनमोहक झांकी दिखाई जाएगी। यात्रा के दौरान मनीष कुमार, अरविंद शर्मा प्रधान, अजीत शर्मा, उमेश पांडेय, अशोक तिवारी, बबलू तिवारी, अजय पांडेय, अजय सिंह केशव नगर और दूर दराज आए हुए संभ्रांत व्यक्तियों सहित हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
189 total views